ज्योतिष शास्त्र में अष्टमी तिथि को व्याधि नाशक यानी रोग दूर करने वाली बताया गया है। इस तिथि के स्वामी स्वयं भगवान शिव हैं। इस तिथि को जया भी कहा जाता है। यानी इस दिन किए गए काम में सफलता अवश्य मिलती है। इस बार शनिवार को अष्टमी तिथि होना और भी शुभ रहेगा।
In astrology, Ashtami date has been described as the destroyer of diseases. Lord Shiva himself is the owner of this date. This date is also called Jaya. That is, success is definitely achieved in the work done on this day. This time it will be even more auspicious to have Ashtami Tithi on Saturday.
#Chaitranavratri2022 #Upay #Navratriupay